
PALI SIROHI ONLINE
मदन लाल गहलोत की रिपोर्ट
सुमेरपुर के बलूपुरा के नया बलूपुरा में घर घर हो रहा सर्वे
यहा आंगनवाडी कार्यकर्ता श्यामादेवी लोगो की निगरानी रखते, घर से बाहर नहीं निकले, अपने छोटे बच्चे ध्यान रखें , बिना फालतू घरों से बाहर नहीं निकले व कोई दूसरे गावों या जिलों से आते उनका ध्यान रखते,रोजाना घर घर जाकर सर्वे करते हैं ,लाक डाउनलोड पालन करने जेसी बातो से ग्रामीणों को अवगत करवा रही है।

पीइइओ कान सिंह ने समस्त वार्ड पंचो और कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों को कहा की आगामी तुफान की सभावनाओ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारी आज ही पूर्ण करके रखे।
विकट परिस्थिति मे विध्यालय के उपयोग हेतु निम्न शिक्षकगण के पास विद्यालय की चाबी रहेगी ।

बलुपुरा
- श्री मदन सिंह देवडा
- श्री महावीर सिंह देवडा
बिठिया से हितेश कुमार और शिवरतन,
जाणा से दिलीप कुमार व अखिलेश मुदगल,
नया बलुपुरा से मनोज कुमार व जगदीश कुमार सिंघल
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA