
PALI SIROHI ONLINE
कहते हैं प्यार अँधा होता है। होता है तो रिश्ता एवं सही गलत कुछ नहीं नजर आता। ऐसा ही एक प्रेम प्रसंग का मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
मामला महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां तीन बच्चों की मां को अपने ही रिश्तेदार से मोहब्बत हो गई और वह उसके साथ जब रफूचक्कर हो गई तब इस बात का सबको पता चला।
आपको बता दें कि महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में भरवारा गांव के रहने वाले एक युवक ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए प्रशासन से मदद मांगी है। मामला बीते 13 मई का है जब पति बकरी चराने खेत पर गया हुआ था कि तभी तीन बच्चों की मां अपने रिश्तेदार (भांजे) के साथ रफूचक्कर हो गई।

पति जब वापस घर आया तो उसने देखा कि घर पर सामान बिखरा पड़ा है तो उसने पत्नी को आवाज लगाई लेकिन घर में कोई हलचल नहीं मिली।
जब पति ने घर की तलाशी ली तो पता चला घर में रखे ₹30000 और सोना चांदी भी गायब है। जब पति ने खोजबीन की तो पता चला कि उसकी पत्नी भांजे के साथ चली गई है। पति ने तीन दिन इंतजार किया लेकिन पत्नी वापस नहीं आई तब जाकर उसने 17 मई को थाने में मामला दर्ज करवाया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA