सरपंच व समाजसेवक ने काकराड़ी के अरडवा मे किया सैनेटाईजर छिडकाव

PALI SIROHI ONLINE

समाज सेवक गरासिया व सरपंच ने अरडवा मे किया सैनेटाईजर छिडकाव ।

बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत के गांवो मे दो दिन से लगातार सरपंच के निर्दैशन मे सैनेटाईजर का छीडकाव करवाया जा रहा है।

स्वंय सरपंच राजाराम गरासिया व बाली ब्लाक आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश गरासिया भी अपने हाथो से सार्वजनिक स्थानो व सरकारी विधालय मे सैनेटाईजर छीडकाव करते दिखाई दे रहे है।कोरोना महामारी को लेकर सरपंच व समाज सेवक दोनो गंभिर है अपने गांव व पंचायत मे वायरस न फैले इसको लेकर लगातार लोगो से अपील कर रहे है की घरो मे रहे और हर घर मे भी सैनेटाईजर छीडकाव करावे ताकी वायरस दस्तक ना दे।

सरपंच राजाराम व अध्यक्ष मुकेश गरासिया ने आज गांव अरडवा मे सैनेटाईजर छीडकाव की शुरुआत की तथा सभी घरो मे सैनेटाईजर छीडकाव करने का निर्दैश दिया गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA