
PALI SIROHI ONLINE
पाली, 17 मई। जिला कलक्टर अंश दीप ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों को चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए चौकस रहने एवं सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने अपने इलाकों में पुलिस, चिकित्सा विभाग और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ कंटीजेंसी प्लान तैयार रखें, ताकि कोरोना मैनेजमेंट सुनिश्चित होने के साथ ही लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने निर्देश दिए कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए सभी उपखंड क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आपात स्थिति में किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने ऑक्सीजन की आपूर्ति और भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति मे आवागमन अवरुद्ध होता है तो मेडिकल सप्लाई चैन को तत्काल दुरुस्त किया जाए ।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रेस्टोरेशन का काम तत्काल आरंभ किया जाए और नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लोगों को पहुंचाने के लिए पुलिस, नगरीय निकाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि बिजली की आपूर्ति में व्यवधान आने से मरीजों व आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए। उन्होंने चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि निर्बाध रूप से अस्पताल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विद्युत आपूर्ति जारी रह सके।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA