युवाओं ने श्री हनुमान जी के जयकारों के साथ घर घर जाकर काढ़ा पिलाया

PALI SIROHI ONLINE

युवाओं ने श्री हनुमान जी के जयकारों के साथ घर घर जाकर काढ़ा पिलाया|सोजत सिटी के सीमावर्ती रुपावास राजपुरोहितान गांव में श्री बालाजी मित्र मंडल के युवाओं ने कोरोना की माहामारी से हुईं अपूरणीय जन हानि से आहत होकर आज गांव में

सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क 😷 और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर घर घर जाकर इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए देशी काढ़ा पिलाया गया समाजसेवी मनोहर सिंह ने बताया की इस माहामारी से हमने अपने भाईयो को खोया है जो अपूरणीय क्षति

हुई हैं इस से पुरे गांव में डर और भय का माहौल है l ऐसे समय में सभी को एक दूसरे के सकारात्मक विचारो से हौसले बुलन्द करने की जरूरत है हम सभी ने अपने इष्टदेव और श्री बालाजी भगवान से प्रार्थना कर गांव में खुशहाली और सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की इस आयोजन में सेवा भारती और बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित,

कवि रुपसिंह गोविन्द सिंह टेंट वाले मान सिंह, राजेन्द्र सिंह चोकवाले, बजरंगदल अध्यक्ष ओमसिंह, राजेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह पुणे, शयाम सिंह प्रकाश सिंह, चिंटू, गोरधनसिंह सहित सभी ग्रामवासियों का अच्छा सहयोग रहा

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA