
PALI SIROHI ONLINE
पाली, 16 मई। जिला कलक्टर अंश दीप ने जोधपुर डिस्कॉम के पाली वृत से जुड़े अधिकारियों को चक्रवाती परिसंचरण के बीच जिले के अस्पतालों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण के असर से बार-बार बिजली गुल रहने की समस्या खड़ी हो सकती है।

कई जगह बारिश और ओले तथा आंधी की संभावना के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है। इसे देखते हुए जिले के अस्पतालों में बिजली गुल रहने के दौरान किसी मरीज को दिक्कत पैदा नहीं हो, इसके लिए आवश्यक प्रबंध पहले ही सुनिश्चित कर लिए जाएं। अगले आदेश तक जिले के सभी अस्पतालों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रबंध कर लिए जाएं।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति आवश्यक है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA