डीटीओ इंस्पेक्टर हाईवे पर कर रहे चौथ वसूली, 50 रुपए भी नहीं छोड़ रहे

PALI SIROHI ONLINE

डीटीओ इंस्पेक्टर हाईवे पर कर रहे चौथ वसूली, 50 रुपए भी नहीं छोड़ रहे

ट्रक चालक ने वायरल किया वीडियो, जानकारी मिली तो इंस्पेक्टर व गार्ड ने किया पीछा

नागौर परिवहन विभाग के उडऩदस्तों पर वाहन चालकों से चौथ वसूली के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस अवैध वसूली पर रोक लगती नहीं दिख रही। यहां तक कि पचास-पचास रुपए भी वसूले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। रिकॉर्ड करने वाले ट्रक चालक देवेंद्र ने इसे नागौर का बताया है। वीडियो बनाने की जानकारी मिलने के बाद परिवहन निरीक्षक व गार्ड उसके पीछे भाग रहे हैं। पीडि़त ट्रक चालक बाड़मेर जिले एवं परिवहन निरीक्षक शिवनारायण भादू बताए जा रहे हैं। इस मामले में समझौते करवाने के लिए परिवहन निरीक्षक ने एक अन्य व्यक्ति से भी बात की है, जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है।

वीडियो में स्पष्ट है कि निरीक्षक उसे वापस बुला रहे हैं तो उसने जवाब दिया कि मैं नहीं आऊंगा, यह वीडियो परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व मंत्री हरीश चौधरी को भेजूंगा। उसने मंत्री के मोबाइल नम्बर भी बताए। वीडियो में एक जगह वाहन चालक से रुपए लेते हुए गार्ड की तस्वीर भी फ्लैश हो रही है। पीडि़त ट्रक चालक बाड़मेर जिले एवं परिवहन निरीक्षक शिवनारायण भादू बताए जा रहे हैं। इस मामले में समझौते करवाने के लिए परिवहन निरीक्षक ने एक अन्य व्यक्ति से भी बात की है, जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार सुजानगढ़ से नागौर जाते समय ट्रक चालक से अवैध वसूली की गई। उडऩदस्ते ने उसे नागौर शहर से 20 किमी पहले रूकवाया था। वीडियो बनाए जाने की जानकारी मिली तो ट्रक चालक के साथ मारपीट का प्रयास किया, लेकिन चालक किसी तरह भाग निकला। उडऩदस्ते ने उसका पीछा किया एवं मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया। हालांकि फेसबुक लाइव चल रहा होने से बाद में उसने इस वीडियो को रिकवर कर लिया। इस सम्बंध में ट्रक चालक के परिचित के साथ निरीक्षक ने मामला रफा-दफा करवाने की गुजारिश की तथा उससे माफी मांग लेने तथा नागौर में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की बात कही। इस बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA