नियम विरुद्ध होटल खोलने पर होटल संचालक गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सरुपगंज टोल प्लाजा पर होटल और रेस्टोरेंट पाक करवाने वाले होटल संचालकों को किया गिरफ्तार

एक होटल में नाश्ता जनरल स्टोर को नियम विरुद्ध खोलने पर 72 घंटे के लिए किया गया सीज
पिछले लंबे समय से टोल प्लाजा पर जाम लगने की आ रही थी समस्या

सरुपगंज SHO छगनलाल डांगी द्वारा कई बार समझाने के बावजूद होटल संचालक बाज नहीं आ रहे थे आदत से

अपने अपने होटल के बाहर ट्रक खड़े करवा देते हैं अवैध पार्किंग की सुविधा।
टोल प्लाजा पर जाम लगने से आवागमन में हो रही थी समस्या।
टोल प्लाजा पर स्थित शिव लहरी होटल व होटल बालाजी नाश्ता एवं जनरल स्टोर पर की कार्रवाई

होटल संचालक मांगीलाल पुत्र गोंगाजी जणवा निवासी जूना भीखाराम पुत्र पूनाराम जणवा तथा किवरली निवासी प्रवीणकुमार लच्छुराम देवासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरुपगंज SHO छगनलाल डांगी, ASI प्रतापसिंह भाटी, कांस्टेबल बाबूसिंह देवड़ा, वागाराम मीणा, शैतानराम की टीम ने की कार्रवाई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA