दूदनी के यूवक ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

PALI SIROHI ONLINE

दूदनी के यूवक ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

बाली के दुदनी से शिवगंज सड़क पर दुदनी निवासी फोटोग्राफर अशोक कीर शिवगंज की तरफ जा रहा था की तब सड़क पर उन्हें एक पर्स गिरा हुआ मिला।

जिसमे ATM कार्ड, आधार कार्ड, रोकड़ रुपये व अन्य जरुरी कागजात थे।

अशोक कीर ने बिना कोई झिझक किए अपने क्षेत्र के व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में यह सूचना भेज दी।

उसके उपरांत भी जब पर्स का मालिक नही मिला तो घर आकर आधार कार्ड में लिखे एड्रेस पर सम्पर्क किया तो यह पर्स बेड़ा निवासी रामाराम जोगी का निकला।

दुदनी के युवा अशोक कीर ने खुद बेडा पर्स मालिक के घर जाकर उनके परिजनों को यह पर्स Atm कार्ड और रोकड़ रुपये सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया जो काबिले तारीफ़ है।

दुदनी सरपंच रम्बा देवी करण देवासी ने दुदनी के युवा अशोक कीर की ईमानदारी की प्रसंसा करते हुए अशोक कीर की ईमानदारी की सराहना की।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA