चौहान को पाली शहर व भादरलाऊ को मारवाड जंक्शन क्षेत्र के कोविड सेवक की जवाबदारी मिली

PALI SIROHI ONLINE

चौहान को पाली शहर व भादरलाऊ को मारवाड जंक्शन क्षेत्र के कोविड सेवक की जवाबदारी।
पाली 16 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा 17 मई से “वैक्सीनेट इंडिया” कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। एक कांग्रेस कोविड सेवक के रूप में, CoWin ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराने और टीका लगवाने में पाली शहर के लोगों की मदद करने के लिए निवर्तमान पाली जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक चौहान को एवं रणजीतसिंह भादरलाऊ को मारवाड़ जंक्शन के लिए एआईसीसी द्वारा मैसेज कर जवाबदारी सौपी।

रणजीत सिंह


तथा व्हाट्सएप द्वारा एक्टिविटी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। जैसा कि राहुल गांधी ने हमसे कहा – “सेवा ही हमारा धर्म है” तो आइए टीकाकरण द्वारा कोरोनावायरस को हराने में अपने देश की मदद करें।
केसी वेणुगोपाल
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA