
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के लापता संदेश की खुली पोल,जाने विधायक क्या कर रहे
खबर जरूर पढ़े बाली विधायक के 15 दिन के लापता में कहा है ख़ोजा पाली सिरोही ऑनलाइन ने
बाली विधानसभा क्षेत्र में आमजन को बचाने में लगे बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कोरोना पॉजिटिव आने से एक दिन पूर्व तक बीजापुर में रात्री विश्राम और विधानसभा के दौरे पर नियमित नजर आये किसी को संका हो तो उनके दौरे की नियमित खबरो के लिंक खबर पोस्ट के अनुसार हमारे पास् है।और आप सभी ने भी खबरे देखी पढि है।

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने इसी माह प्र्यास कर बाली देसूरी में कोविड सेंटर खुले और उनके प्रयास सफल सार्थक नजर आये और क्षेत्र के सेकड़ो लोग बाली कोविड सेंटर में लाभांवित हो रहे है।बाली कोविड सेंटर में निजी र्कमसे 6 ऑक्ससिजन सलेंनडर दिए।
गत माहदेसूरी तहसील में कोविड उपचार सामग्री को के ली दी 30 लाख की स्वीकृति और बाली में दस लाख की स्वीकृति दी जिसकी सामग्री भी दी।
उसके बाद बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कोरोना पॉजिटिव फिर भी बाली में कोरोना पीडितो के सहयोगार्थ साधन दवाई खरीदने को 30 लाख की स्वीकृति हुई स्वीकृत,बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत अभी भी प्र्यास रत आधुनिक तकनिकी की एम्बुलेंस और ऑक्सीजन से पीड़ित 100 मरीजो को बाली में और 100 देसूरी में उसके प्रयास जारी,

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने पाली सिरोही ऑनलाइन से कहा मेरा खून बाली विधानसभा की जनता को समर्पित,में कोरोना पीड़ित हुआ गम नही क्यों की में लगातार जनता के बीच हु तो पॉजिटिव होना मुमकिन बात,
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने पाली सिरोही ऑनलाइन ने कहा आमजन अनजान किसी बच्चे ने भी कॉल किया होगा तो मेने 100 %प्र्यास करते हुए उसे राहत पहुचाने का प्रयास किया होगा।

बाली करणी सेना प्रभारी कान सिंह चौहान , हनवंत सिंह कोट, बीजेपी नेता फालना देवेन्द्र सिदावत,फालना नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह,दुदनी सरपंच प्रतिनिधि करण देवासी,भिमाना सरपंच दीपाराम गरासिया,लुन्दारा सरपंच ज्वारा राम मीणा,मुंडारा सरपंच प्रवीण वैष्णव,मुंडारा वार्ड पंच समाज सेवक गिरधारी मेवाड़ा,हरी सिंह पवाँर,भाटून्द सरपंच मालाराम देवासी, सहित विभिन्न नेताओ ने कहा की विधायक राणावत के द्वारा कोरोना काल में लगातार किये जा रहे प्रयासक बावजूद लापता जेसी गलत पोस्ट कर कुप्रचार करने का प्र्यास कीया जो गलत है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA