बाली के डॉक्टर की सेवाओ प्रंससा की एक पोस्ट हो रही जबरदस्त वायरल….पढ़े शिवतलाव के युवा ने क्या लिखा

PALI SIROHI ONLINE

लोग अक्सर पूछते है……भगवान कहाँ है?
तो हमारा कहना है की भगवान यही है,,,किसी ना किसी भी रूप में ,किसी ना किसी भेष में……..

बात करते है MD डॉक्टर ललित जी चौधरी की जिन्होंने इस कोरोना की दूसरी लहर में आम जन की सेवा करके एक अलग ही इज्जत पाई है….एक अलग ही गौरव पाया है….

बाली के राजकीय चिकित्सालय के सरकारी डॉक्टर ने जिस तरह स्थानीय क्षेत्र के और दूरदराज गाँवो के कोविड पोसेटिव लोगों को ठीक किया है,,उन्हें उचित दवाई देकर वापस घर से ही इस मौत के मुंह से बाहर निकाला है वो वाकई में काबिलेतारीफ और वंदनीय है……

दिन के करीब 350 मरीजों को कम से कम फ़ीस में रोज खुद के घर पर हो या निःशुल्क OPD में देखना कोई देवदूत ही कर सकता है,,भले ही मरीज कोविड लक्षण वाला हो या इस समय कोई दूसरी बीमारी…. आपने बड़े ही जिम्मेदारी और स्नेह भाव से सभी को ईलाज मुहैया कराया है…….

स्थानीय गाँवो के और दूरदराज क्षेत्र के लोगों के विश्वास की आशा की किरण और आत्मविश्वास का बल आप हो…..

सोचने वाली बात यह है कि डॉक्टर साहब खुद कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी को मात देकर दिन दुखियो की इस अतुल्य सेवा में लगे है…..

इस युवा डॉक्टर साहब ने काफी कम उम्र में हजारों लोगों की दुआएं अर्जित कर ली है…जो भी लोग कोविड से ठीक हो रहे है वो इन्हें दिल से आशीर्वाद दे रहे है,,,,

मेरा मानना है ऐसे देवदूतों को भगवान स्वयं हम जैसे अंतिम पंक्ति और दिन दुखियो की सेवा के लिये ही इस धरती पर भेजता है….

प्रभु श्री राम से हम सभी शिवतलाव वासियों और क्षेत्र के लोगों की प्राथना है कि डॉक्टर चौधरी साहब को हमेशा स्वस्थ और मस्त रखे और हमेशा ऐसे ही आम जन की सेवा करते रहे ऐसा संबल प्रदान करें…..🙏

जय श्री राम……🙏 शिवतलाव

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA