
PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव की रिपोर्ट
श्रीबाली जैन मित्र मंडल मुंबई, श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली ,श्री वैष्णोदेवी माता मंण्डल व मारवाड़ एकता परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संयोजक नरेंद परमार ने सेवा भारती की प्रेरणा से पाली जिला कलेक्टर अंश दिप ,

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी , जिला रसद अधिकारी बुनकर व सुनील त्रिवेदी से कार्यालय में मिलकर पाली जिला कलेक्टर को कलेक्ट्रेट स्टाफ हेतु ऑक्सीज़न कंस्ट्रेटर मशीन व कोविड केयर सामग्री , ऑक्सिमिटर भेंट किये।

साथ मे कोविड केअर सेंटर बांगड़ हॉस्पिटल पाली में भी भर्ती जैन आचार्यो , मरीजो व परिजनों को भी संभाला व व्यवस्थाओं सेवाओ का जायजा लिया।

इस दौरान अरविंद सिंह राजपुरोहित ,सोकडा , प्रवीण वैष्णव बिजोवा , ललित वैष्णव, गैलेक्सी एकेडमी बाली, चंद्रप्रकाश वैष्णव , लक्ष्मण गोगड़ , अशोक भाई , अनिल भंडारी भी मोजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA