नाना में कोविड केयर सेन्टर का हुआ उद्धघाटन

PALI SIROHI ONLINE

नाना में कोविड केयर सेन्टर का हुआ उद्धघाटन

नाना। बाली उपखण्ड के नाना स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाना के मध्य भाग में कोविड केयर सेन्टर का उद्घघाटन


राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रह्ललाद सहाय नागा, बाली कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार कन्हैयालाल मीणा,बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेन्द वागोरिया, नायब तहसीलदार नाना नरेन्द्र चौहान ,भामाशाह मदन लाल जैन ने कोविड सेंटर का उद्धघाटन किया।

कोविड सेन्टर के मिडिया प्रभारी व मुख्य संपर्क सूत्र पिन्टू अग्रवाल नाना ने बताया की दानदाता मदन लाल इंद्र मल जैन की तरफ से 25 बेडो की व्यवस्था की गई कोविड सेंटर में ऑक्ससिजन सहित सभी कोविड से जुडी दवाईया भी निःशुल्क होगी।
दानदाता मदनलाल जैन द्वारा कोविड सेंटर खोलने पर ग्रामीणों ने भामासाह का आभार जताया।

इस कोविड सेंटर में करीबन एक दर्जन से अधिक गांवो के ग्रामीण लाभांवित होंगे।

इस कार्यक्रम पूर्व जिला बीजेपी महामंत्री प्रताप सिंह भाटी नाना,पिंटू अग्रवाल नाना,सिराज मेमन जिला महासचिव कांग्रेस,कानाराम माली अध्यक्ष भाजपा मंडल नाना,कोविड नोडल डॉक्टर प्रेम बरबर, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद अजरुद्दीन,नरेंद्र बाफना व्यापार मंडल अध्यक्ष,कल्याण सिंह देवड़ा जेट प्रभारी,श्रवण कुमार पटवारी नाना,

राजेन्द्र अग्रवाल, मोहन राठौड़,सिराज मेमन अभिकर्ता, कांतिलाल कुमावत,देवराज सोलंकी ,परबत सिंह महेचा, सह जेट प्रभारी कोविड केयर सेन्टर के मीडिया प्रभारी पिन्टू अग्रवाल,कार्यकर्ता लक्ष्मण सुथार,प्रकाश माली,दिशांत जैन,मनीष राव,वीरेन्द्र राव,वागाराम कुमावत,ईश्वर कुमार,जगदीश कुमार आदि ग्रामीण की उपस्थिति थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA