
PALI SIROHI ONLINE
डी के देवासी की रिपोर्ट
ग्राम मनाडर में कोरोना गाइड लाइन की अवेहलना के चलते कार्यवाही हुई। ग्राम मनाडर के चौधरी मठ वास में आयोजित मृत्यु भोज के कार्यक्रम में विकास अधिकारी शिवगंज नायब तहसीलदार शिवगंज एवं पुलिस थाना बरलूट के द्वारा संयुक्त रुप से निषेधात्मक कार्यवाही करते हुए बनी हुई खाद्य सामग्री को जप्त किया गया।

और लगाए हुए टेंट को डिस्मेंटल किया गया। एकत्रित लोगों को हटाया गया तथा आयोजक मगाराम पुत्र तेजा राम निवासी मनाडर के विरुद्ध ₹10000 का जुर्माना वसूल किया गया। तथा आयोजन के लिए अपना मकान उपलब्ध कराने वाले गजा राम पुत्र नाथाजी चौधरी से भी ₹10000 का जुर्माना वसूल किया गया। तथा उपस्थित सभी लोगों को भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने अथवा आयोजन में उपस्थित होने के विरुद्ध पाबंद किया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA