मंडार कस्बे में सेवा भारती व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा काढ़ा वितरण

PALI SIROHI ONLINE

देवेन्द्र सिंह सिरोही की रिपोर्ट

मंडार कस्बे में सेवा भारती व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडार जिला सिरोही के तत्वाधान मैं आज दिनांक 15/05/2021 को 80लीटर आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर कोली वास रावलवास गोलुआ पादर रोड सेवा बस्ती मैं घर घर जाकर काढ़ावितरण किया गया एवं 4:00 बजे मंडार बॉर्डर पर कार्यरत पुलिसकर्मी सरकारी विभाग के कर्मचारियों को चाय पान व अल्पाहार वितरण श्रीमान रसिक भाई जैन के सौजन्य से करवाया गया।

इस कार्य में सेवा भारती के गेनाराम पुरोहित चंदनसिंह परिहार खंड विस्तारक दिनेश सहखंड विस्तारक कसनाराम खंड कार्यवाह मावा राम चौधरी सहखंदकार्यवाह प्रकाश चंद्र पुरोहित धर्म जागरण प्रमुख भगवानाराम महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख गुलाबचंद माली मंडार खंड व्यवस्था प्रमुख चेतन

घांची दिनेश कोली परेश पुरोहित अंदाराम चौधरी महेंद्र अवस्थी मुकेश दर्जी प्रकाश माली मोंटू भाई सेन हरीश पुरोहित गुलाब कोली यशराज इन सभी कार्यकर्ताओं ने काढ़ा वितरण व्यवस्था में पूर्ण सहयोग रहा यह काढ़ा वितरण का कार्य 12 मई से मंडार नगर के विभिन्न मोहल्लों में वार्ड अनुसार किया जा रहा है मंडार से अशरफ भाटी की रिपोर्ट

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA