आमजन को कोरोना से बचाने के लिए सोजत विधायक ने एक करोड़ 5 लाख रुपए के चिकित्सकीय उपकरण सामग्री सुपुर्द की

PALI SIROHI ONLINE

कोरोना संक्रमित का उप जिला चिकित्सालय में ही बेहतर इलाज हो : शोभा चौहान

सोजत विधायक शोभा चौहान ने कोविड-19 महामारी में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु सोजत उप जिला चिकित्सालय के लिए विधायक कोष से स्वीकृत एक करोड़ 5 लाख रुपए के चिकित्सकीय उपकरण एवं सामग्री आज चिकित्सालय प्रशासन को सुपुर्द की।

कोविड-19 की यह दूसरी वेव कोरोना संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों पर संक्रमित होने के कुछ समय पश्चात ज्यादा असर डालती हैं जिस कारण रोगी को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हो जाती है। ऐसे में ऑक्सीजन एवं संबंधित उपकरणों की एकदम से अस्पतालों में मांग बढ़ने लगी। रोगियों की बढ़ती संख्या एवं चिकित्सालय में उपलब्ध सीमित संसाधनों के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी !

ऐसी स्थिति में विधायक शोभा चौहान द्वारा सोजत उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनुसूर्या हर्ष, डॉ राजेश गुप्ता, सोजत चेयरमैन मंजूजुगल किशोर निकुंभ एवं रिलीफ सोसायटी सदस्य चेनराज अखावत अशोक बारठ के साथ मीटिंग कर अस्पताल की आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की।

चिकित्सा प्रशासन की मांग के अनुसार विधायक चौहान ने अपने विधायक कोष से 75 लाख रुपए की अनुशंसा जारी की।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चिकित्सालय के लिए ₹30 लाख की स्वीकृति विधायक द्वारा जारी कर दी गई थी ! आज अस्पताल में कुल 1 करोड़ 5 लाख की राशि के चिकित्सकीय उपकरण आ जाने से आमजन को राहत मिल सकेगी।

चिकित्सालय में मुख्य रूप से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, ऑक्सोमीटर, ईसीजी मशीन, कार्डियक मॉनिटर, नेबुलाइजर, फ्रिज,आईवी स्टैंड, आईसीयू बेड, बीपी उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, डेजर्ट कूलर, बायो मेडिकल वेस्ट बिंस, ऑक्सीजन मॉक्स सहित अन्य आवश्यक सामग्री एवं उपकरण चौहान द्वारा उपलब्ध करवाई गई।

उपकरण एवं सामग्री सुपुर्द करते समय विधायक चौहान ने कहा कि सोजत के आमजन को कोविड-19 में उप जिला चिकित्सालय में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है ! कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड एवं आवश्यक चिकित्सा सुगमता से मिल सके, ऐसे सामूहिक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं।

विधायक चौहान द्वारा सोजत जिला चिकित्सालय सहित सोजत एवं रायपुर उपखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ढाई करोड रुपए से की राशि जारी की गई थी, उसी क्रम में आज उप जिला चिकित्सालय में 1 करोड से अधिक की राशि के उपकरण एवं सामग्री सुपुर्द की गई।

विधानसभा क्षेत्र के शेष रहे सरदार समंद, हरियामाली, सियाट, गागुड़ा, धाकड़ी, चाडवास, राजोला कला, रुपावास, अटपड़ा एवं खोङिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए विधायक चौहान द्वारा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से दूरभाष पर बात कर प्रत्येक केंद्रों पर 10-10 लाख रुपए के चिकित्सकीय उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध करवाए जाने हेतु पत्र जारी कर मांग की है ! साथ ही क्षेत्र के 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के व्यक्तियों को निशुल्क वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाने हेतु विधायक निधि कोष से ₹3 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में हस्तांतरित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अनुशंसा पत्र जारी किया है।

इस अवसर पर सोजत प्रधान धोबली देवी, चेयरमैन मंजू निकुंभ, शहर मंडल अध्यक्ष नरपतराज सोलंकी, पूर्व चेयरमैन जुगल किशोर निकुंभ,वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ आनंद भाटी, डॉ0 अनुसूर्या हर्ष, जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी, पार्षद राकेश पवार,गणपत बोराणा, तरुण सोलंकी, सोहन मेवाड़ा पंचायत समिति सदस्य अनिल व्यास, जयनारायण गहलोत आदि मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA