
PALI SIROHI ONLINE
बाली के सेवाड़ी में मास्क सेनेटाइज वितरण कर जुड़वाँ पुत्री पुत्र का मनाया जन्मदिन।
यूवक मंशाराम प्रजापत ने अपने जुड़वाँ पुत्र पुत्री के जन्म दिन को कोरोना के चलते सरपंच पिंकी देवी चौधरी की प्रेरणा से अनोखे ढंग से मनाया।
यूवक ने सरपंच पिंकी देवी चौधरी के हाथो कोरोना फ्रंट लाईन वॉरियर्स को मास्क 500 पीस व सेनिटाइज़र वितरण किये|
सरपंच पिंकी चौधरी ने बताया की गांव के मंशाराम प्रजापत अपने जुडवा पुत्र व पुत्री मिनल व मितेश का 11वां जन्म दिन मनाना चाहते थे। उनको सभी ने कोरोना गाइड लाइन के चलते कोई कार्यक्रम नही करने की समजाइस की और कहा की केक मिठाई गिफ्ट की किम्मत के आप मास्क सेनेटाइज वितरण कर कोरोना वॉरियर्स की हौसला आफजाई करे और उन्होंने पुलिस मेडिकल सफाई कर्मचारियों को मास्क सेनेटाइज वितरण कर एक अच्छी पहल की।
इस मौके पर पी ई ई ओ गोपाल पारीक अध्यापक व चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह,ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह व रोजगार सहायक बाबुलाल गहलोत,समाज सेवी ललितजी,घिसुलाल चौधरी भी मोजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA