मुंडारा में सर्वे की 5 मेडिकल टीमो ने 610 घरो का सर्वे कर 5 संदिग्धों को होम कारेन्टाइन किया

PALI SIROHI ONLINE

बाली के मुंडारा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव ,रोकथाम एवं संक्रमण की श्रृंखला को तोडने एवं मृत्युओं को न्यूनतम किये जाने के दृष्टिगत ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ . हितेन्द्र वागोरिया के निर्देशन मे सेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डारा पर घर घर सर्वे हेतु कुल पाँच मेडिकल टीमों का गठन किया गया।

जो प्रतिदिन आईएलआई मरीजों का SPO2 ,तापमान एवं पल्स लेना सुनिश्चित करेंगे। सभी घरो मे आवश्यकता अनुसार मेडिकल कीट वितरण करेंगे। सभी टीमें प्रोनिंग एक्सरसाईज के पेम्पलेट वितरण कर इससें होने वाले लाभो के बारे मे अवगत करायेंगे।

आज मुण्डारा सेक्टर मे कुल 610 घरो का सर्वे किया गया जिसमें 190 मेडिकल कीट आईएलआई संक्रमित मरीजों को वितरित किये गये। 5 संदिग्ध व्यक्तियो को होम काँरेन्टाईन किया गया।

टीमो का क्राँस वेरिफिकेशन हेतु मुण्डारा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाँ.गणपति सुबोध एवं नर्सिंग प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने 20 घरो का सुपरविजन किया गया। टीमो द्बारा घर घर सर्वे के तहत किये जा रहे कार्यो के बेहतर प्रबंधन की सराहना की गयी। कोविड-19 की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट हेतु प्रकाश कुमार नर्सिंग स्टाफ को नियुक्त किया गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA