काकराड़ी ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न मार्गो एव गाव के सार्वजनिक स्थलो पर सेनेटाइज कार्य करवाया

PALI SIROHI ONLINE

काकराड़ी ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न मार्गो एव गाव के सार्वजनिक स्थलो पर सेनेटाइज कार्य नियमित हो रहा।


सरपंच राजाराम गरासिया और ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि गाँव में सेनेटाइज छिड़काव कार्य में सुचारू किया जा रहा हैं। उनकी टीम पुरे गांव मे पिछले चार पाच दिन से लगातार वार्डो मे सेनेट्राईजिग का कार्य कर रहे है।

सरपंच राजाराम गरासिया ने बताया की कोरोना कोर कमेटी के ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार, पिइइओ, उपसरपच एव नेकराम,हंशाराम,खेताराम,
गलाराम, और वार्डपच गण सभी जाती समुदाय के युवाओ का भी गाँव में कोरोना काल में सेनेटाइज छिड़काव से लेकर पीडितो जरूरतमन्दों के सहयोग कार्य मे सहयोग मिल रहा हैं।

सरपंच राजाराम गरासिया ने आमजन से अपील की की अपने पड़ोस गली वार्ड में जरूरतमन्द लोगो की हर संभव मदद को आगे आये युवा।

समाज सेवक मुकेश गरासिया ने भी सरपंच का आभार जताया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA