ईदगाह में भी दिखा कोरोना का असर,घर पर ही ईद की नमाज पढ़ एक दूसरे को दी मुबारकबाद

PALI SIROHI ONLINE

पाली जिले में अकीकत के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार ।

मस्तान बाबा ईदगाह के शाही इमाम कपिल दानिश ने 5 लोगों के साथ पड़ी नमाज ।

पाली शहर का सबसे बड़ा मस्तान बाबा स्थित ईदगाह नजर आया विरान ।

मुस्लिम समाज के लोगों ने घर पर ही ईद की नमाज पढ़ एक दूसरे को दी मुबारकबाद ।

मुस्लिम समाज के लोग घरो से सोसियल मिडिया और फोन से भी दे रहे एक दूजे को बधाईया।

मुस्लिम समाज के घरो में बनी सेवया और खीर के पकवान।

पाली मस्तान बाबा सहित धार्मिक स्थलों पर पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ।

बाली में भी आज ईद उल फितर की नमाज, मोमिनों ने अदा की अपने अपने घरो में नमाज अदा कर ने के बाद दुआ की हमारे मुल्क हिन्दुस्थान में कॉरोना जैसी बीमारी हमारे मुल्क से खतम हो जाए।जमा मस्जिद बाली के इमाम हज़रत हामिद रज़ा ने अमनो चैन की दुआ की।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA