
PALI SIROHI ONLINE
रमेश कुमार मेन्शन/ डी के देवासी की रिपोर्ट
कोठार में श्वान को बचाने के चक्कर में जीप पोल से टकराई, दो घायल।
कोठार में श्वान को बचाने के चक्कर में जीप पोल से टकराई, दो घायल। दुर्घटना की सुचना मिलते ही नाना थाना अधिकारी भवरलाल माली और कास्टेबल बाबूलाल जाट,और कास्टेबल प्रवीण कुमार मेघवाल घटना स्थल पर पहुचे।
जहा घटना स्थल पर विधूत पोल से टकराई जीप में चालक और साथी घायल थे । जिनको पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जीप से बहार निकाल कर बेडा चिकित्सालय भेजा।
कास्टेबल प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया की बेडा में घायल रमेश कुमार अना राम जाती कीर निवासी देवली और महेंद्र पुत्र डूगर लाल जाती कीर निवासी नाना का प्राथमिक उपचार जारी है।
तरबूज खरीदने आये थे यह दोनों की तरबूज लेकर जा रहे थे की हादशा हो गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA