
PALI SIROHI ONLINE
मंडार चिकित्सालय में दानदाताओ और शिक्षको की मदद से कोरोना टेस्ट वालो के लिए लगा टेण्ट मंडार चिकित्सालय में शिक्षक रामनिवास मोठसरा की प्रेरणा से कोरोना का सैंपल देने वाले लोगों के लिए भामाशाह भरतराम प्रजापति माताजी टेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट मंडार के सहयोग से टेंट लगवाया गया ।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की अपील के बाद भामाशाह भी आगे आने लगे हैं एन्टी कोविड टीम के सदस्य अध्यापक रामनिवास मोठसरा की कोविड वैक्सीनेशन में ड्यूटी मंडार हॉस्पिटल में भी लगती है।

अतः उन्होंने देखा कि गांव के लोग जो सैंपल देने आते हैं वह धूप में खड़े रहते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो इन्होंने भामाशाह भरतराम प्रजापति को हॉस्पिटल में निशुल्क टेंट लगाने हेतु प्रेरित किया तो टेंट लगाने को तैयार हो गए ।
वहीं डॉ दीपक मेघवाल और डॉक्टर लाजवंती ने शिक्षक व भामाशाह का सराहनीय पहल हेतु आभार प्रकट किया तथा इस मौके पर अध्यापक मुकेश कुमार, मेल नर्स पाँचाराम विश्नोई, दिलीप सिंह, लैब सहायक खेतसिंह एएनएम सुभीता जाट,एमपीडब्ल्यू उम्मेदसिंह भी मौजूद रहे ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA