जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया

PALI SIROHI ONLINE

जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रास में स्थानीय चिकित्सकों व स्टाफ़ के साथ बैठक कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया।

श्री सीमेंट लिमिटेड रास द्वारा स्थानीय चिकित्सालय में 2 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर व विधायक कोष से 1ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मरीजों के ईलाज के लिए सुपुर्द की गई।

इस अवसर पर परम पूजनीय संत 1008 श्री नारायण नाथ जी महाराज रास मंडी,श्री सीमेंट के प्रबंधक पुष्पेंद्र भारद्वाज जी एवं उनकी टीम,पंचायत समिति प्रधान मेघाराम जी सोलंकी,


उपप्रधान पप्पूराम जी कुमावत,सरपंच प्रतिनिधि रामदेव जी महावर,पूर्व सरपंच धनराज जी दगदी,कानदास जी वैष्णव,भीकमचंद जी परिहार,दुर्गाराम जी सांखला,अक्षय जी शर्मा,ढगलाराम जी,

श्यामसिंह जी सेवरिया,पारस जी भाटी,उगमाराम जी,कमल जी कच्छवाह,जेपी जी सांखला,बद्रीलाल जी माली,CHC इंचार्ज डॉ स्मिता जी राजपुरोहित,डॉ विकास मीणा सहित सभी स्टाफ साथी उपस्थित रहे।

साथ ही कोरोना काल मे घर-घर सर्वे का कार्य करने वाली करीब 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क,सेनेटाइजर,रजिस्टर,पेन सहित अन्य आवश्यक सामान की मांग किये जाने पर मैंने श्री सीमेंट रास के प्रबंधकों को आग्रह किया इस पर इन्होंने तुरंत

आजकल में ही उक्त सामान उपलब्ध करवाए जाने की सहमति दी।बहुत जल्दी रास चिकित्सालय में ECG मशीन,कलर सोनोग्राफी मशीन मेरे विधायक कोष से उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे रास क्षैत्र की जनता को ईलाज के लिए अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA