
PALI SIROHI ONLINE
जालोर जिले के रानीवाड़ा विद्युत डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता भरत कुमार देवड़ा की प्रेरणा पर उनके रिश्तेदारों ने 25 एवं 27 मई को होने वाली छ: शादियों और एक मकान मुहूर्त को कोरोनाकाल की भयावहता को देखते हुए परिवार और देश की सुरक्षा के लिए स्थगित कर दी। देवड़ा एवं उनके रिश्तेदार आमजन के लिए एक मिसाल कायम कर प्रेरणा के स्रोत बने है। भरत देवड़ा के छोटे भाई रवि देवड़ा जोकि सूरत में बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर है, उनकी साली काजल और साले विक्रम दोनों की 25 व 27 मई को शादियां थी, उन्होंने अपनी पत्नी सोनम को समझा कर अपने ससुर सुमेरपुर निवासी अशोक गहलोत से बात की तो उन्होंने अपने दोनों बच्चों की शादी सारी तैयारियो के बावजूद स्थगित कर दी। इस दौरान उनके संबंधी सिरोही निवासी मोहनलाल परिहार और शिवगंज निवासी रमेश टाँक से भी बात की, उन्होंने भी शादी रुकवाने में अपनी सहमति दे दी।

दूसरी तरफ भरत देवड़ा की बहन घाणेराव निवासी शीला और जीजा सोहनलाल टांक के परिवार में भी उनके चाचा बाबुलाल के 25 और 27 मई को नए मकान का मुहूर्त एवं लडके की शादी थी। उन्होंने भी मकान मुहूर्त और शादी दोनो सारी तैयारियो के बावजूद स्थगित कर दी। वहीं सादडी निवासी लालाराम गहलोत से भी बात कर उनकी तीन लड़कियों और एक लडके की शादियां सारी तैयारियो के बावजूद स्थगित करवाकर समाज और देश में एक मिसाल कायम की। देवड़ा ने सभी को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने परिवार और देश की सुरक्षा के लिए यह बहुत बड़ा कदम उठाया और आमजन को प्रेरणा दी है। भरत देवडा ने इस दौरान कई बार अपनो रिष्तेदारों से वीडियो कॉल पर बात कर प्रेरित किया। इस महामारी में इन सभी परिवारों के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रशासन ने बधाई दी है और सभी से अपील भी की है इन से प्रेरणा लेकर के आप भी सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA