बड़ागांव ग्रामीणों को सरपंच के सहयोग से वितरण किया काढ़ा

PALI SIROHI ONLINE

D K DEWASI

शिवगंज तहसील के बड़गाँव में कोविड 19 के चलते गत वर्ष जरूरतमन्द परिवारों को खाद्यान्न कीट व मास्क समाज सेवी मांगीलाल मगनलाल देवासी ने वितरण कर सहयोग किया था।

इस भीषण महामारी में फिर से बड़गांव ग्राम पंचायत सरपंच सजना देवासी व उनके सुपुत्र मांगीलाल मगनलाल देवासी ने समाज हित में पंचायत के सहयोग से आज आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ के सानिध्य में बड़गांव के हनुमान चोक पर काढ़ा बनाकर ग्रामीणों को पिलाने का कार्यक्रम किया।

तथा पंचायत क्षेत्र में चल रहे नरेगा श्रमिको को भी काढा पिलाने व शेष बचा काढ़ा गली मोहल्ले में भी वितरण किया। इस कार्यक्रम में बड़गांव ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी तिलक मीणा, सहायक ललित, रामलाल, जयसिंह, फुलाराम व रामलाल देवासी ,रुपाराम देवासी ग्रामीण लोगों ने भी सहयोग किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA