मुंडारा ग्राम पंचायत प्रसासन द्वारा ग्राम में शादी समारोह को स्वेच्छा से रोकने और समझाइश का अभियान चलाया

PALI SIROHI ONLINE

बाली उपखण्ड के मुंडारा में राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा व कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुंडारा ग्राम पंचायत प्रसासन द्वारा ग्राम में शादी समारोह को स्वेच्छा से रोकने व आगे सामान्य स्थिति होने पर शादी आयोजन करने की समझाइश का अभियान चलाया गया


जिसमे आज ग्राम के श्री कांतिलाल पुत्र देवीचंद सोनी ने अपनी पुत्री विधी सोनी का 23 मई को होने वाला विवाह समारोह स्थगित कर दिया इसके साथ ही ग्राम के चंपालाल लछाजी मेवाड़ा ने अपने पुत्र सुरेश मेवाड़ा की 23 मई को होने वाली शादी स्वेच्छा से स्थगित कर दी दोनों ही परिवार ने आगे सामान्य स्थिति होने पर शादी का आयोजन का फैसला लिया गौरतलब है कि दोनों परिवार ने शादी आयोजन को लेकर कंकु पत्रिका व निमंत्रण पत्र भी अपने रिस्तेदारो व प्रेमी लोगो को वितरित कर दिये थे इसके साथ शादी समारोह की पूरी तैयारियां कर लोगो को अग्रिम भुगतान भी कर दिया था


दोनों परिवारों का सरपंच प्रवीण वैष्णव ग्राम विकास अधिकारी ग्यारसी लाल जी सैनी ने व ग्राम पंचायत प्रसासन ने धन्यवाद व आभार जताया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA