
PALI SIROHI ONLINE
जालोर जिले के जसवंतपुरा क्षैत्र में भामाशाह द्वारा कि पहल पांच हजार माक्स वितरित किए गए जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में भामाशाह द्वारा कोरोना की दुसरी लहर तेजी से फैलने से भामाशाह आगे आरहे है इन विकट परिस्थितियों में भी जसवंतपुरा उपखंड पर सरकारी अमला पुरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं ऐसे में

सरकारी अधिकारीयों का होंसला अफजाई व मदद के लिए भामाशाह आगे आरहे है क्षैत्र के निबज गांव के मुल निवासी बि जी मुथा गुप ने ब्लॉक चिकित्सालय में एक हजार माक्स तहसील विभाग में एक हजार माक्स पुलिस थाना में पांच सौ माक्स व पंचायत समिति में वितरित किए गए दातलावास सरपंच प्रतिनिधि महेंद्रपाल सिंह चैकला कि प्रेरणा से भामाशाह द्वारा क्षैत्र में माक्स वितरित किए
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA