बाली के लाटाडा में परिवार के आखरी सदस्य की सदिग्ध मौत, स्थानीय प्रसासन अंतिम सस्कार को आया आगे

PALI SIROHI ONLINE

Mukesh dewasi

बाली के लाटाडा में परिवार के आखरी सदस्य की सदिग्ध मौत, स्थानीय प्रसासन अंतिम सस्कार को आया आगे

बाली के लाटाडा में रमेश जैन 55 पुत्र हस्तीमल जैन की आकश्मिक मौत आज दिन से तबीयत खराब होने से सदिग्ध मृत्यु हो गयी । मृतक के परिवार में कोई नही एकलौता सदस्य था।
मृतक रमेश जैन ने विवाह नही किया था उसके भाई और रिस्तेदार अन्य प्रदेश में रहते है। कोरोना के डर से गली वाले और पड़ोसियों ने दुरी बनाये रखी। तो स्थानीय प्रसासन मानवीय सरोकार को आगे आया।

स्थानीय सरपंच पुखराज चौधरी को इस वाक़ये की सुचना मिलने पर मृतक के घर पहुचे और अन्य समाज सेवको और पड़ोसियों को समजाइस कर बुलाया।

मृतक रमेश कुमार मिलनशार व्यक्ति था जो दिन में पडोसी के घर से पानी भर कर गया और खाना खा कर सोया और मौत हो गई।

रिस्तेदार परिजन नही होने से मानवीय सरोकार को निभाने मे सरपंच पुखराज चौधरी,समाज सेवक जीवराज दर्जी,जयंती लाल जैन,हरीश चौधरी,मुकेश देवासी,गणेश देवासी,तेजपाल देवासी,प्रवीण सिंह,परेश रावल,सहित 11 लोगो ने शव को सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार के लिए ले गए और अंतिम संस्कार किया। और गली मोहल्ले को सेनेटाइजर करवाया गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA