चामुंडेरी में कोरोना टिका लगवाने में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह,100 लोगो के लगा टिका,देखे वीडियो

PALI SIROHI ONLINE

D K DEWASI

चामुंडेरी गाव में 100 लोगो ने लगवाया कोरोना वेक्सीन टिका बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ नवरत्न अग्रवाल की मौजूदगी में 100 लोगो ने कोरोना टिका लगवाया।

इस टिका शिविर में नर्सिग कर्मी ओम प्रकाश लखारा,माया कुमारी मालनु,सीमा भाटी,सायर कुँवर वेलार,हिना कुमारी, रजत कुमार शर्मा,लेब टेक्सियन झनक भान सिंह राठोड़,कंप्यूटर आपरेटर भूपेंद्र पालीवाल अमृत लाल,वार्ड पंच हरी सिंह पुआर सहित आंगनवाडी कर्मचारियों ने भी अपनी सेवाए दी।

सरपंच जसवंत राज मेवाडा ने कहा की कोविड वेक्सीन नियमित चामुंडेरी पहुचे उसके लिए में लगातार चिकित्सा अधिकारियो से सम्पर्क में हु। सरपंच मेवाड़ा ने कहा की जिंदगी अनमोल है और कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए सुरक्षित हम सभी रह सकते है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA