
PALI SIROHI ONLINE
MADAN LAL GAHLOT
सुमेरपुर तहसील के बलुपूरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न मार्गो एव गाव के सार्वजनिक स्थलो पर सेनेटाइज छिड़काव कार्य नियमित हो रहा।

सरपंच मगाराम देवासी और ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को सक्रमण से बचाव हेतु ग्राम पंचायत के अधीनस्थ सभी गांवो वार्डो में सेनेटाइज छिड़काव कार्य जारी है।

सरपंच मगाराम देवासी ने बताया की कोरोना कोर कमेटी के ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, पिइइओ कान सिंह परमार, कनिष्ठ सहायक नानजी राम,पंचायत सहायक कमलेश देवासी,सुरक्षा गार्ड वांग सिंह और वार्डपच गण सभी जाती समुदाय के युवाओ का भी गाँव में कोरोना काल में सेनेटाइज छिड़काव से लेकर पीडितो जरूरतमन्दों के सहयोग कार्य मे सहयोग मिल रहा हैं।

सरपंच मगाराम देवासी ने आमजन से अपील की की अपने पड़ोस गली वार्ड में जरूरतमन्द लोगो की हर संभव मदद को आगे आये युवा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA