बीजापुर गाँव में सेनेटाइज छिड़काव कार्य नियमित

PALI SIROHI ONLINE

हनुमान सिंह राब

बीजापुर ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न मार्गो एव गाव के सार्वजनिक स्थलो पर सेनेटाइज कार्य नियमित हो रहा।
सरपंच मोनिका सिंह ने बताया कि इस कार्य मे समाज सेवी प्रभुराम प्रजापत कडी मेहनत कर सेनेटाइज छिड़काव कार्य में सहयोग कर रहे हैं उनकी टीम पुरे गांव मे पिछले चार पाच दिन से लगातार वार्डो मे सेनेट्राईजिग का कार्य कर रहे है।

सरपंच मोनिका सिंह ने बताया की कोरोना कोर कमेटी के ग्राम विकासअधिकारी जगतसिह, बीजापुर पिइइओ किशोर बी परमार, उपसरपच भोमसिह दहिया एव वार्डपच गण सभी जाती समुदाय के युवाओ का भी गाँव में कोरोना काल में सेनेटाइज छिड़काव से लेकर पीडितो जरूरतमन्दों के सहयोग कार्य मे सहयोग मिल रहा हैं।

सरपंच मोनिका सिंह ने आमजन से अपील की की अपने पड़ोस गली वार्ड में जरूरतमन्द लोगो की हर संभव मदद को आगे आये युवा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA