पाली जिला कलक्टर ने राशन सामग्री का वितरण समय पर करने के निर्देश दिए

PALI SIROHI ONLINE

पाली, 11 मई। जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि कोरोना काल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन सामग्री का वितरण समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानदारों को टीकाकरण अभियान चलाकर कोरोना की वैक्सीन प्राथमिकता से लगवाई जाए। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत् आवंटित गेहूँ की आपूर्ति, उठाव एवं वितरण की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।


उन्होंने जिला रसद अधिकारी को सप्लाई चैन मैनेजमेन्ट सिस्टम के तहत् आपूर्ति किए गए गेहूँ का पोस मशीन में 48 घंटे में आवश्यक रूप से इन्द्राज करने के विभागीय आदेश की शत प्रतिशत पालना करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी जिले के उचित मूल्य दुकानदारों का टीकाकरण अभियान चलाकर प्राथमिकता से कोरोना की वैक्सीन लगवाया जाना सुनिश्चित करें।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA