
PALI SIROHI ONLINE
कोविड महामारी के बचाव उपचार हेतु परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी के प्रेरणा स्वरूप राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद एवं भंसाली ट्रस्ट राधनपुर के संयुक्त रूप से जिले के बाली तहसील में दुरुस्त मगरा क्षेत्र के वनवासी समाज एवं सर्व समाज के लिए पाली विभाग संगठन मंत्री नवल राम एवं जिला संगठन मंत्री सुरेश परिहार द्वारा क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ा के चिकित्सा प्रभारी अधिकारींडॉ शैलेश सिंघल से इस संदर्भ में वार्तालाप कर क्षेत्र के लोगों के जनहितार्थ ऑक्सीजन कान्स्ट्रेटर उपलब्ध कराने पर सहमति हुई। कोरोना महामारी समाप्त होने पर पुनः यह उपकरण परिषद् को लौटाने की बात हुई। वनवासी समाज एवं आसपास क्षेत्र के लोगों को तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर परिषद के सहयोग करता भंसाली ट्रस्ट राधनपुर का चिकित्सालय स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों ने ह्रदय से आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ शैलेश सिंगल कंपाउंडर नरेश जोशी, मेल नर्स कांता देवी एवं स्टाफ की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सूरज सिंह , रंजीत भाई लोहार एवं सखाराम मीणा तथा परिषद के आश्रम समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर एवं अन्य कार्यकर्ता द्वारा ऑक्सीजन उपकरण प्रदान किया गया। साथ ही पिण्डवाड़ा केंद्र से बेड़ा के साथ ही पिंडवाड़ा, कोटडा, झाडोल, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सराडा, सलूंबर वनवासी क्षेत्र एवं सर्व समाज जनहितार्थ उपलब्ध कराए गए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA