जिले में इन स्थानों पर होगा 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण

PALI SIROHI ONLINE

इन स्थानों पर होगा 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण-
पाली। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि पाली शहर में बांगड़ अस्पताल के सखी सेंटर के समीप, संचेती धर्मशाला, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टैगोर नगर, नाडी मोहल्ला, प्रताप नगर व हाउसिंग बोर्ड पाली, सोजत शहर के उपजिला अस्पताल सोजत के बूथ संख्या 2, बाली ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाली, बेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फालना, चामुण्डेरी, मुण्डारा, बिसलपुर, बीजापुर, शिवतलाव, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आउवा, मुसालिया, धनला, सारण, कंटालिया,

पांचेटिया, रायपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर, काणुजा, पिपलियां कलां, देवली कलां, गिरी, सबसेंटर मोहरा कलां, सुमेल, रातड़िया, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोजतरोड़, बगड़ी नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाड़वास, अटपड़ा, राजोला कलां, सियाट, सबसेंटर खोखरा, गुड़ाकलां, करमावास पटटा, देसूरी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसूरी, सादड़ी, नाडोल, घाणेराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारलाई, सबसेंटर आना, सुमेर, करनवा, गिराली, रोहट ब्लाॅक में राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय रोहट, सबसेंटर कुलथाना, चोटिला, खुण्डावास, कलाली, ढाबर, भाकरीवाला, रानी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी, खौड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूसी, खिंवाड़ा, जवाली,

जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निमाज, रास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फालका, बलून्दा, राउमावि देवरिया, रामावि अमरपुरा, ग्राम पंचायत रामावास कलां, लौटोती, बिरोल, पाली ब्लाॅक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांबिया, सबसेंटर केनपुरा, रूपावास, ठाकुरला, बोमादड़ा (उतवण), खेतावास (सोवणिया), सोनाईमांझी, दयालपुरा, सांपा (इंद्रानगर), जवड़िया, पड़ासला कलां (बाणियावास), सोडावास, साकदड़ा, बाला, कुरना, हेमावास, डरी में 60 प्लस व 45 से अधिक की आयुवर्ग के प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA