जाने चिन्हित विभाग के सरकारी कार्मिकों को यहां पर लगेगा टीका

PALI SOROHI ONLINE

चिन्हित विभाग के सरकारी कार्मिकों को यहां पर लगेगा टीका
पाली। आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के तहत बुधवार को पाली शहर के राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडिया रोड, सोजत शहर के बूथ संख्या एक पर, खारची ब्लाॅक में खारची पंचायत पर, सबसेंटर बारसा, रायपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोजतरोड़, सुमेरपुर ब्लाॅक में राजकीय बालिका विद्यालय सुमेरपुर, देसूरी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसूरी,

पाली ब्लाॅक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुंदोज में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चिन्हित सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार व वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर आम जन समुदाय के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कार्य स्थल पर, कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों तथा कोविड नियंत्रण में कार्य कर रहे विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों आदि में कोविड संक्रमण के खतरे के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का निशुल्क वैक्सीनेशन प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA