
PALI SIROHI ONLINE
फालना बाली रोड पर मिले आभूषणों का सूटकेस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय।
कल सवेरे रोड किनारे (बाली फालना रोड पर) शक्ति सिंह चौहान श्री सेला (मण्डल अध्यक्ष भा ज पा) को एक शादी की दुल्हन का आभूषणों और श्रृंगार सामग्री से भरा हुआ सूटकेस मिला ।
शक्ति सिंह चौहान ने उसको खोल कर देखा तो अंदर दुल्हन के शादी के आभूषण और शरंगर की सामग्री और कुछ वस्त्र मिले।
साथ ही उस सूटकेस में एक अमेजॉन का बिल मिला जिसके ऊपर सूटकेस मालिक दुल्हन डिंपल के नंबर अंकित थे।
उस नंबर पर फोन किया तो डिंपल की खुशी का ठिकाना न रहा उसने श्री चौहान को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
और शक्ति सिंह चौहान श्री सेला उक्त सूटकेस दुल्हन के भाई अशोक दमामी को वापस लौटा कर एक मिसाल कायम की जिससे दुल्हन और उसके घर वाले और उसके पति सभी अपना खोया हुआ सूटकेस पाकर अति प्रसन्न हुए और शक्ति सिंह चौहान श्री सेला का आभार जताया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA