दुःखद रेमडेसिविर इंजेक्शन को 23 हजार में बेचने आईं युवतियों को पकड़ा

PALI SIROHI ONLINE

दुःखद रेमडेसिविर इंजेक्शन को 23 हजार में बेचने आईं युवतियों को पकड़ा
अजमेर. कोरोना संक्रमण के कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। अजमेर में दो युवतियों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन 23 हजार रुपए में बेचने का आरोप लगा है। एक युवक ने इन युवतियों को ज्यादा दामों पर इंजेक्शन बेचते पकड़ा है। बाद में पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया।

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में युवतियां कालाबाजारी से इनकार कर रही है। वे पुलिस व लोगों के सामने अपना पक्ष रखती नजर आईं। उनका कहना था कि घर में परिजन बीमार होने से 23 हजार में इंजेक्शन खरीद कर लाए थे, जरूरत नहीं होने से उसी कीमत पर वापस बेचना चाह रही थी। युवती ने कार में रखी मेडिकल रिपोर्ट व दवाएं भी दिखाई। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और युवतियों ने पहले इस इंजेक्शन को कहां से खरीदा था वहां तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में पीयूष नामक एमआर की भूमिका भी सामने आ रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA