
PALI SIROHI ONLINE
पाली, 10 मई। पाली जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पीड़ित मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों में अब भामाशाहों व समाजसेवियों का सहयोग भी जुड़ रहा है।
कोविड़ 19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों को दवाओं की आपूर्ति के लिए भामाशाह निरंतर आगे आ रहे है। इसी कडी में सोमवार को जिले के साण्डेराव हाल मुम्बई निवासी मंगनलाल मूलचन्द मेहता ने मरीजों को दवाओं की आपूर्ति के लिए दो लाख 50 हजार रुपये से अधिक की राशि की दवाइयां जिला कलक्टर अंश दीप को सौंपी।
जिला कलक्टर कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक मनोज जैन ने प्रतिनिधि के रूप में जिला कलक्टर को दवाईयां सुपूर्द की। जिला कलक्टर ने इन दवाइयों चिकित्सा विभाग को सौंपने के आदेश दिए है।
जैन ने बताया कि जिला कलक्टर की अपील पर साण्डेराव के भामाशाह ने पाली जिले के कोविड़ मरीजों के लिए कोरोना की दवाईयां उपलब्ध करवाई है। उन्होंने विधायक की अपील पर भी मुम्बई से दवाईयां मरीजों के लिए भेंट की है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी देशलदान चारण, कलेक्ट्रेट के कार्मिक हिमांशु व्यास समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA