
PALI SIROHI ONLINE
खुडाला फालना नगरपालिका ने ऑक्ससिजन प्लांट लगाने को मागी स्वीकृती
खुडाला फालना नगरपालिका अध्यक्षा ललिता रमेश शाह ने बताया की स्थानीय निकाय विभाग जयपुर को अधिसाषी अधिकारी सुनील विश्नोई के हस्ताक्षर युक्त लिखे पत्र में लिखा की खुडाला फालना नगरपालिका क्षेत्र में कोविड महामारी को देखते हुए पालिका क्षेत्र में ऑक्ससिजन आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी के कारण जनहानी के बचाव हेतु ऑक्ससिजन प्लांट

लगाये जाने हेतु मण्डल सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 3 मई को स्वीकृति पर्दान की गई थी उक्त स्वीकृति की पालना में यु ओ नोट पस्तुत कर ऑक्ससिजन प्लांट लगाये जाने हेतु राज्य सरकार से पस्ताव पारित कर स्वीकृति प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
निकाय विभाग जयपुर को नगर पालिका ने भेजे पत्र में निवेदन किया की वर्तमान में कोरोना के चलते पालिका क्षेत्र में ऑक्ससिजन प्लांट लगाये जाने की स्वीकृति पर्दान करने की मांग की।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA