
PALI SIROHI ONLINE
18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए रोजाना शाम 7 बजे से खुलेगी साइट
पाली, 9 मई 2021
जिले में 18 से 44 की आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए जिले में एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। कोविड का टीका लगाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह है। कोविड वैक्सीनेशन के लिए युवा रजिस्ट्रेशन तो पहले करवा चुके है, मगर उन्हें साॅफ्टवेयर से अपाॅइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है।

इसलिए कई युवाओं को घंटो तक अपोइंटमेंट के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय जानकारी के अनुसार अब 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद अपाॅइटमेंट के लिए कोविन एप्प पर अपॉइंटमेंट वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार शाम 7 बजे से मिल सकेगा, जिससे युवा वर्ग निर्धारित समय पर साॅफ्टवेयर से अपाॅइंटमेंट ले सकेंगे और निर्धारित और पास के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर कोविड का टीका लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पाली जिले को आज 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हुई है। वैक्सीन की उपलब्धता के बाद ही कोविड वैक्सीन के लिए सेशन साइट आंवटित की जाएगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA