रोहिड़ा पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल मोटर साइकिले बरामद की

PALI SIROHI ONLINE

हेमंत अग्रवाल की रिपोर्ट

सिरोही जिले के रोहिड़ा पुलिस द्वारा हिम्मत अभिलाष जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधों के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत मिलन कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व किशोर सिंह उप अधीक्षक वृत पिंडवाड़ा के सुपरविजन में हनवन्त सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा के नेतृत्व में आज दिनांक 9 मई 2021 को लक्ष्मण राम हेड कांस्टेबल मय जाब्ता पुलिस थाना मुलजिम बसुड़ा उर्फ बसुराराम पुत्र भुराराम जाति गरासिया उम्र 22 साल पैशा मजदूरी निवासी खारा मार्वल पुलिस थाना आबूरोड जिला सिरोही को गिरफ्तार कर मौखिक पूछताछ पर पालनपुर, अंबाजी आबू रोड से करीब 13 मोटरसाइकिल की चोरी करना बताया है जिससे उक्त मुलजिम के कब्जे से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलो को बरामद किया है ।

हरजी राम पुत्र भोलाराम जाती गमेती भील ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की की मैं दोयतरा राज़ आश्रम छात्रावास टीएडी दोयतरा मैं वार्डन हूं मेरे पास मेरे साले गोविंद कुमार पुत्र बाबूराम की मोटरसाइकिल एसएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLSAW149L15123 मोटर साइकिल मेरे पास ही है दिनांक 12 फरवरी 2021 को में मेरी सालै की उक्त मोटरसाइकिल को दोयतरा से लेकर आबूरोड गया था आबू रोड से वापस अपने घर दोयतरा हेतु रवाना हुआ था वक्त करीब 8:00 पीएम पर भारजा सरहद भारजा देलदर रोड पर पहुंचा कि मुझे बाथरूम आया मैं अपनी मोटरसाइकिल को रोड साइड में खड़ा कर बाथरूम करने लगा तो पीछे से दो लड़के मुड़ साइकिल पर आए जिसमें से एक लड़का नीचे उतर कर मेरी उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर देलदर की तरफ भाग गया।

उक्त मोटरसाइकिल की डिक्की में एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल है में चिल्लाया मगर इन अज्ञात चोरों ने मेरी मोटरसाइकिल नहीं रोकी बाइक चोरी कर ले कर भाग गए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA