पाली जिले में 38 स्थानों पर सोमवार को होगा कोविड टीकाकरण पढ़े पूरी खबर

PALI SIROHI ONLINE

पाली जिले में 38 स्थानों पर सोमवार को होगा कोविड टीकाकरण
जिले के 22 स्थानों पर 18 प्लस को तथा 16 स्थानों पर 45 प्लस की उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन
पाली, 9 मई 2021
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 38 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इनमें से 22 स्थानों पर 18 प्लस के लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। वहीं 16 स्थानों पर 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार 10 मई को जिले में 16 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।

साथ ही सरकार के निर्देशानुसार सेशन साइट पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड की प्रथम डोज दी जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पाली शहर में 3, सोजत शहर में 1, रायपुर व देसूरी व पाली ब्लाॅक में 2-2, खारची ब्लाॅक में 3, रोहट, सुमेरपुर, रानी व सोजत ब्लाॅक में 1-1, जैतारण ब्लाॅक में 5 स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसी तरह पाली शहर में 3, सोजत शहर, खारची व बाली ब्लाॅक में 1-1, रायपुर ब्लाॅक में 6, जैतारण ब्लाॅक में 4 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविड से बचाव हेतु टीका लगाया जाएगा।
आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के जिन लोगों का साॅफ्टवेयर से अपाॅइंटमेंट मिला है, उन्हें ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन वालों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA