सीएम का संकल्प साकार करेगा DLB, कोई भूखा न सोए का संकल्प होगा साकार

PALI SIROHI ONLINE

डी के देवासी की रिपोर्ट

जयपुर@

सीएम का संकल्प साकार करेगा DLB,

कोई भूखा न सोए का संकल्प होगा साकार,

लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों को भी भोजन परोसने का स्वायत्त शासन विभाग,

निकायों को स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश,

NGO के द्वारा नहीं किया जाएगा भोजन का वितरण,

केवल निकाय कार्मिको की सहायता से ही वितरित हो सकेगा इंद्रा रसोई का भोजन,

चपाती,पूड़ी,सब्ज़ी,अचार शामिल होगी भोजन के पैकेट में,

निकायों को भोजन की क्वालिटी मेंटेन करने के भी निर्देश,

हर ज़रूरतमंद तक भोजन पहुँचाना होगी निकायों की ज़िम्मेदारी,

लंच और डिनर के वितरण की दैनिक जानकारी निकाय भेजेंगे सरकार को,

CM गहलोत के निर्देश पर जारी हुए आदेश,

UDH मंत्री शांति धारीवाल ने फ़ाइल पर दी मंज़ूरी,

DLB निदेशक दीपक नंदी ने जारी किया आदेश।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA