काकराडी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का सरपंच व समाज सेवक ने किया निरिक्षण

PALI SIROHI ONLINE

काकराडी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र का सरपंच व समाज सेवक ने किया निरिक्षण।

बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत काकराडी के सरपंच राजाराम व गरासिया समाज के सामाजिक नेता मुकेश गरासिया अरडवा ने काकराडी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र का निरक्षण कर व्यवस्था की देख रेख की जिसमे स्टाप की कमी से नाराजगी

जताते हुए तुरंत बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ हितेन्द्र वागोरिया को फोन पर बात कर समस्या का समाधान कराने की बात कही।
उसके बाद पंचायत भवन मे समाज सेवक व सरपंच के बीच कोरोना वैक्सीन व तीसरी लहर की रोकथाम के प्रर्यास को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ मे राणाराम , नारायण ,खेताराम , सुरेश ,हंसाराम मौजुद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA