

थाना जैतारण द्वारा वाहन चोरो के खिलाफ लगातार कार्यवाही। दुपहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाष।
चोर गिरोह द्वारा जिला पाली, जिला जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न थाना क्षेत्र में वारदात करना कबूल किया।
अब तक मुलजिम के कब्जे से 09 मोटरसाईकिल बरामद। थाना हल्का क्षेत्र में घ् ाटित वाहन चोरी एवं सम्पति सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व लूट,

चोरीयों की वारदातों का पर्दाफाष हेतु श्रीमान कालूराम रावत आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार व श्रीमान डा. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में श्री सुरेष कुमार आरपीएस सीओ जैतारण के निकट सुपरविजन में मन् पु.लि. सहदेव चौधरी थानाधिकारी जैतारण के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम गठित कर तलाष शुरू की गई।
टीम द्वारा किये गये प्रयासः- गठित टीम द्वारा घटना स्थल व कस्बा जैतारण नगरपालिका हल्का क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज प्राप्त कर तथा तकनीकी सहायता से कडी मेहनत कर कडी से कडी जोडते हुए अज्ञात वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष कर चोर गिरोह के मास्टर माईन्ड (1) विजय उर्फ विजू पुत्र रूपाराम जाति रैगर निवासी रैगरो का छोटा बास जैतारण (2) चेतन कुमार पुत्र प्रकाष चंद जाति सतनामी साद निवासी लितरिया पीएस जैतारण को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ कर मुलजिमान के कब्जे से 09 मोटर साईकिल चोरी सुदा बरामद की
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA