जालोर जिला कारागृह मे सभी बंदियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पढ़े पूरी खबर

PALI SIROHI ONLINE

HEERA LAL BHATI

जिला कारागृह जालोर मे सभी बंदियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

जालोर। जिला कारागृह पर सभी बंदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । जिला कारागृह जालोर मेल नर्स इरफान खान ने बताया कि कोरोना माहमारी की दूसरी लहर को देखते हुये 5 मई को सभी 44 बंदियों की कोरोना जांच के सैंपल जालोर चिकित्सालय के लक्मण राम लेबटेकनीशियन और जावेद खान कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा लिए गये जिसकी कोरोना रिपोर्ट बाद जाँच सभी बंदियों की नेगेटिव आयी है।

मेल नर्स इरफान खान द्वारा समय -समय पर बंदियों को आयुर्वेदिक काढ़ा, विटामिन c, विटामिन b. कोम्प्लेक्स की गोलियों के साथ -साथ बार बार हाथ धोने, मुँह पर मास्क रखने, दो गज दुरी बनाये रखने सहित बंदियों को सुझाव व स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए आवश्यक कोरोना गाइड लाइन का पालना करवाया ।

इस मोके पर जेलर अब्दुल सईद, हेडकांस्टेबल राजूराम, मनीष मीणा, प्रहरी हेमचंद डूडी, मनोज मीणा,मुकेश मीणा, दिनेश, विनोद एवम समस्त जेल स्टॉफ मौजूद रहा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA