बाली उपखण्ड में घर घर सर्वे में आईएलआई के लक्षणों वाले लोगों को दवाई किट वितरण,सर्वे में लगी 206 टीमे

PALI SIROHI ONLINE

बाली उपखण्ड में घर घर सर्वे में आईएलआई के लक्षणों वाले लोगों को दवाई किट वितरण जारी हे कार्य में लगी 206 टीमे।
बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया की
बाली उपखण्ड के प्रत्येक गांवो में घर घर सर्वे में 206 टीमे कार्य करते हुए आईएलआई के लक्षणों वाले लोगों को दवाई किट वितरण जारी हे। वही बहार से आने वाले प्रवासियों के नाम पते को दर्ज किया जा रहा है। कोविड के लक्षण वाले लोगो को कोविड टेस्ट के लिए पाबन्द किया जा रहा है।

एक टीम में चार कर्मचारी

बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया की बाली उपखण्ड में 206 टीमे कार्य कर रही है जिसमे एक टीम में चार कर्मचारी अध्यापक नर्सिग कर्मी और दो आंगनवाडी कर्मचारी सम्मलित है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA