पाली में श्वास बचाने को आगे आया रोटरी क्लब, 53 बेड का कोविड सेंटर शुरू

PALI SIROHI ONLINE

पाली में कोविड के चलते बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बेड कम पड़ रहे हैं। मरीजों को दो से चार घंटे तक कोविड ओपीडी में जमीन, स्ट्रेचर या व्हील चेयर पर बेड का इंतजार करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए रोटरी भवन में 53 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया।

जिसे बिना किसी औपचारिकता के शुरू कर दिया गया। चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन के निर्देशन में सीइटीपी, नगर परिषद, रोटरी क्लब व जेसीआई पाली डायनेमिक की ओर से बनाए इस सेंटर में ऑक्सीजन की पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके संचालन में प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा जेसीआई पाली डायनेमिक ने संभाला है।

इसके अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं संस्था द्वारा की जाएगी। सेंटर शुरू करने बाद जिला कलक्टर अंशदीप ने जायजा भी लिया।

सेंटर शुरू करते समय इस अवसर पर केवलचंद गुलेच्छा, कोविड प्रभारी सावन कुमार, राकेश गोयल, सीइटीपी अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा, सचिव अरुण जैन, जेसीआई डायनेमिक के संस्थापक अध्यक्ष विनय बंब, रोटरी क्लब सचिव राजेंद्र सुराणा, प्रवीण कोठारी, सज्जन धारीवाल, संदीप मेहता आदि मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA