भाटून्द गाँव में सेनेटाइज छिड़काव कार्य शुरू,जाने क्या कह रहे जनप्रतिनिधि अधिकारी

PALI SIROHI ONLINE

Sandip dave bhatund

ग्राम पंचायत भाटून्द में सेनेटाइज छिड़काव कार्य शुरू
भाटून्द सरपंच लासी देवी देवासी और ग्राम विकास अधिकारी रवी मोबारसा के निर्देशन में सेनेटाइज छिड़काव कार्य शुरू हुआ।

सरपंच लासी देवी देवासी ने बताया की कोरोना महामारी से बचाव हेतु सभी ग्रामीण कोरोना वेक्सीन टिके अवश्य लगवाये और 18 वर्ष के युवा टिकाकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

पी ई ई ओ कविता गहलोत ने कहा की कोरोना गाइड लाइन की पालना कर हम कोरोना से बचाव कर सकते है गहलोत ने ग्रामीणों को बेवजह घरो से नही निकलने और मास्क अनिवारिय रूप से पह्ह्नने की अपील की।

इस दौरान पी ई ई ओ कविता गहलोत,व्यख्याता मूलाराम परिहार,समाज सेवक मालाराम देवासी,रामेश्वरजी,मुकेश त्रिवेदी,नीलेश त्रिवेदी,मुकेश सोलंकी,आशा सहयोगनी पिंकी माली,भलाराम,और मोतीराम देवासी ने भी सहयोग किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA